बद्दी अग्निकांड के बाद भले ही परफ्यूम फैक्टरी की आग शांत हो गई हो.लेकिन अग्निकांड कई परिवारों को उम्रभर के जख्म दे गया. परफ्यूम फैक्ट्री में अग्निकांड को आज चार दिन बीत चुके हैं.
अब भी कुछ लोगों की तलाश जारी है.
पांच लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 47 लोगों को ट्रैस किया गया है. जिनमें से 31 का इलाज अस्पातल में चल रहा है. वहीं, चार लोग अब भी लापता हैं, जिनका अग्निकांड के चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. वही, चंबा की महिला चंपो देवी का भी कोई सुराग नहीं मिला है.
आपको बता दें कि जिस दिन फैक्टरी में आग लगी उस दिन महिला के बेटे का जन्मदिन था और वह घर पर यह कहकर गई थी कि आधी ड्यूटी के बाद घर लौटेगी. साथ ही बाजार से बेटे के जन्मदिन का केक भी लाएगी, लेकिन महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है.
चंबा तहसील के डाकघर कांडला के गांव बडोह चंपो देवी रहने वाली है. उसका पति भी बद्दी में एक फार्मा कंपनी में काम करता है. चंपो के दो बच्चे है.घटना वाले दिन यानी शुक्रवार को चंपों के 6 साल के बेटे का जन्म दिन था. चंपो ने बेटे से कहा कि वो उस दिन लंच पर 2 बजे छुटटी करके आ जाएगी.
हादसे के बाद उसके पति ने कंपनी और अस्पतालों में संपर्क किया, लेकिन चंपो देवी का कोई पता नहीं चला. चंपो के पति सर्वदयाल लगातार पत्नी की तलाश में मौके पर डटे हुए हैं. सर्वदयाल ने बताया कि हमें पता चला है कि पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बता दें कि पांच में चार शवों की पहचान हो चुकी है. लेकिन एक शव की पहचान बाकी है. अन्य चार मृतकों में तीन उत्तर प्रदेश और एक हरियाणा के पंचकूला से हैं और सभी महिलाएं हैं. हिमाचल पुलिस ने हेल्पलाइन 01795245800 नंबर भी जारी किया है.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में कुल 85 लोग थे. इनमें से 29 घायल हुए हैं. कुल 47 कामगारों को ट्रेस किया गया है. केवल चार लोग लापता हैं और पांच वर्करों की मौत हुई है.
पुलिस का कहना है कि केवल 13 लोगों के लापता होने की जानकारी लोगों की तरफ से दी गई है. उधर, जिनकी मौत हुई है हरियाणा के पंचकूला की. 32 साल की पिंकी, बिहारी कॉलोनी, मदनवाला की रहने वाली थी.
इसी तरह राखी (23), सराय सिंकदर, नरौली, संभल, उत्तर प्रदेश, शशि (19), कजेर तहसील बलसी, बदायूं (यूपी), रहनूमा (23) गांव पालथा, तहसील अवाला, बरेली शामिल है.
वहीं, लापता लोगों में चंबा के कांडला के गांव बड़ोह की महिला चंपो देवी के अलावा, काजल, बदायूं, काजल भारती, कुशीनगर, यूपी, कल्पना अहीरवार, छत्तरपुर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं.