हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में एक बार फिर से तबादलों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। अब बहुत अधिक जरूरी होने पर सिर्फ सीएम की मंजूरी पर ही अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना काल में जुलाई 2020 में तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। हालांकि मार्च 2022 में सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटा दी थी, लेकिन अब एक बार फिर से सरकार ने प्रदेश में तबादलों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।