-
कोटखाई के दरबार गांव में कपड़े धोते समय खड्ड में गिरी 28 वर्षीय ममता शर्मा
-
बेटी को बचाने कूदी 47 वर्षीय मां कांता शर्मा भी डूबी, दोनों की हुई मौत
-
ममता एचडीएफसी बैंक कोटखाई में कार्यरत थीं, हादसा गिरी व खनेटी खड्ड संगम पर हुआ
शिमला, पराक्रम चंद: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की जान चली गई। दरबार गांव के पास गिरी खड्ड में कपड़े धोते समय ममता शर्मा (28) का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गईं। ममता को डूबते देख उनकी मां कांता शर्मा (47) ने उन्हें बचाने की कोशिश में नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की डूबने से मौत हो गई।
यह हादसा खनेटी खड्ड और गिरी खड्ड के संगम पर हुआ, जो पीड़ितों के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। ममता शर्मा एचडीएफसी बैंक कोटखाई में कार्यरत थीं और घर के समीप ही कपड़े धो रही थीं। घटना के समय कोई आसपास मौजूद नहीं था। देर शाम तक जब ममता से परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया, तो वे गिरी खड्ड की ओर गए, जहां उन्होंने ममता का शव कुछ दूरी पर बहा हुआ पाया, जबकि कांता शर्मा का शव वहीं मिला जहां से कूदी थीं।
परिजनों ने दोनों शवों को बाहर निकालकर कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कोटखाई अंकुश ठाकुर ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे का है। परिवार गहरे सदमे में है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। यह हादसा ना सिर्फ एक व्यक्तिगत क्षति, बल्कि ग्रामीण जीवन में दैनिक कार्यों के दौरान सुरक्षा की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है।