मई महीने के अंत में यानी 30 और 31 मई को देश के कई बड़े बैंक हड़ताल पर रहेंगे। जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश और पूरे देश में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
देश के सभी बड़े बैंकों के कर्मचारी 30 और 31 मई को बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और इससे बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा। हड़ताल के दौरान बैंक अफसरों और कर्मचारियों की नौ यूनियनें केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगी।
(आगे ख़बर के लिए स्क्रॉल करें…)
सरकार को सौंपे गए मांगपत्र की अनदेखी से नाराज
इससे पहले बैंक यूनियनों द्वारा केंद्र सरकार को सौंपे गए मांगपत्र की अनदेखी से नाराज होकर यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। पांच मई को हुई बातचीत के दौरान आईबीए ने वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की थी। जिसे खारिज कर दिया गया था। अब बैंक यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा वेतन में दो फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की गई है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी 30 और 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे।