Follow Us:

ऊना में बैंक कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

दीक्षा बैंस, बिलासपुर |

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार ऊना से कोविड जांच को भेजे गए सैंपल में से 1 पॉजिटिव मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति ऊना उपमंडल के गांव भटोली का रहने वाला है यह एसबीआई मैहतपुर शाखा में बैंक कर्मी है। इसमें फ्लू के लक्षणों के चलते सैंपल लिया गया था। वहीं चार संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल में से एक पॉजिटिव, 2 नेगेटिव और एक सैंपल रिपीट किया जाएगा। ऊना में कुल 127 पॉजिटिव मामले आ चुके है। जिसमें से 93 लोग रिकवर हो चुके है। जबकि 34 एक्टिव केस है। वहीं,  जिला में चार माइग्रेटेड इन के मामले आये थे यह सभी रिकवर हो चुके है

बिलासपुर में एक और मामला पॉजिटिव

बिलासपुर में एक और मामला पॉजिटिव आया है। 20 वर्षीय यह युवक  दिल्ली से  29 जून को आया था जिसे प्रशासन के द्धारा घुमारवीं के गगन होटल में कवांरटीन  किया गया था। युवक का सैंपल 6 तारीख को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर ले जाया जा रहा है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह युवक गांव घरान  तहसील झंडुत्ता का रहने वाला है ।