बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल नावर कोटखाई बीजेपी पदाधिकारियों के साथ कोविड -19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड में जुब्बल नावर कोटखाई के दानवीरों की ओर से 76 लाख का चेक भेट किया। इस मुलाकात के दौरान बरागटा ने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को प्रभावशाली तरीके से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और जल्द ही जुब्बल नावर कोटखाई के लिए स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया। जिसको मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए जल्द योजनाओं के शिलान्यास ओर उद्घाटन की तारीख घोषित करने को कहा।
बरागटा ने कहा कि हमने बीजेपी केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व की प्रेरणा से क्षेत्र के लगभग 15 हजार लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड किया है। जुब्बल नावर कोटखाई भाजपा की ओर से जरूरतमंदो को 8 हजार से अधिक खाद्य किट वितरित किए हैं और 10 हजार सेनेटाइजर भी लोगो को बांटे गए औक जुब्बल नावर कोटखाई की 60 सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया गया। बरागटा ने कहा कि इस कोरोना संकट में महिला मोर्चा ने सराहनीय कार्य कर 40 हजार फेस कवर स्वयं बनाए और जरूरतमंदों को वितरित भी किए। उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मचारी और अन्य कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया।
बरागटा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने बागवानों को आश्वस्त किया है कि कोविड-19 के कारण बागवानों को उनके उत्पादो के विपणन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके दृष्टिगत सरकार ने पर्याप्त प्रबंध कर लिए हैं जिसके लिए बरागटा ने मुख्यमंत्री का प्रदेश के सभी बागवानों की तरफ से धन्यवाद किया है। नरेंद्र बरागटा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक जरूरतों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक दृष्टिकोण और सेब के सुचारू परिवहन और विपणन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए भी धन्यवाद किया।