-
हरिमन शर्मा ने राष्ट्रपति से नंगे पांव लिया पद्मश्री सम्मान
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेब की फसल के वादे पर हुई रोचक बातचीत
-
एचआरएमएन-99 सेब किस्म से देश-विदेश में हरिमन शर्मा ने रचा इतिहास
Hariman Sharma Padma Shri 2025: हिमाचल प्रदेश के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नंगे पांव यह सम्मान प्राप्त कर एक विशेष संदेश दिया। सिर पर हिमाचली टोपी पहनकर जब उन्होंने सम्मान ग्रहण किया, तो यह दृश्य देशभर में चर्चा का विषय बन गया। हरिमन ने कहा कि यह पुरस्कार उनके जीवनभर की साधना और परिश्रम का फल है।
हरिमन शर्मा ने जो सेब की खास किस्म एचआरएमएन-99 विकसित की है, वह अब 29 राज्यों के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, जाम्बिया और जर्मनी जैसे देशों में भी उगाई जा रही है। इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम ऊंचाई और गर्म इलाकों में भी सफलतापूर्वक उगाई जा सकती है, और पारंपरिक सेबों की तुलना में जून महीने में ही पक जाती है।
राष्ट्रपति से सम्मान लेने के बाद हरिमन शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी विशेष रही। अनौपचारिक बातचीत में हरिमन ने बताया कि वह जून में सेब की ताजा फसल लेकर प्रधानमंत्री से मिलने आएंगे। इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, “झूठा वादा मत करना, मैं इंतजार करूंगा।” हरिमन ने भरोसा दिलाया कि एक किसान अपने वचन से कभी पीछे नहीं हटता।
सम्मान समारोह से पहले हरिमन ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और धरती मां को नमन किया। उनका मानना है कि किसान हर हाल में कर्मनिष्ठ रहता है। फिलहाल हरिमन शर्मा एवोकाडो और प्लम की नई किस्मों पर भी शोध कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से खेती की ओर लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि खेती में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। हरिमन के बागों में आम, कीवी और अनार के पेड़ भी लहलहा रहे हैं।
अब हरिमन शर्मा ने वादा किया है कि वह जून में सेब की पहली फसल प्रधानमंत्री को भेंट करने जरूर जाएंगे। उनका यह जज़्बा आज पूरे देश के किसानों के लिए प्रेरणा बन रहा है।
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज नई दिल्ली में बिलासपुर के प्रगतिशील सेब किसान श्री हरिमन शर्मा जी को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री हरिमन शर्मा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपकी दूरदृष्टि और नवाचारपूर्ण प्रयासों ने ‘HRMN-99’ जैसी विशिष्ट सेब किस्म का विकास संभव किया है, जोकि कम ठंडे इलाकों में भी सफलता से उगाई जा सकती है। यह आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और सृजनात्मकता का अद्वितीय परिणाम है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
– मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू