Follow Us:

बड़सर के यशपाल सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने

➤ बड़सर के यशपाल सिंह भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट
➤ 23 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा, अनुशासन और समर्पण के बाद मिली बड़ी उपलब्धि
➤ क्षेत्र में खुशी की लहर, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत


हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के वल्ह पटियाला गांव के रहने वाले यशपाल सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वर्ष 2002 में टेक्निकल ट्रेड में भर्ती हुए यशपाल ने 23 वर्षों की लगातार उत्कृष्ट सेवा, अनुशासन और समर्पण के बाद यह महत्वपूर्ण अधिकारी रैंक हासिल की है।

यशपाल की प्रारंभिक पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिझड़ी में हुई। वे बचपन से ही कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण को जीवन का मूल आधार मानते रहे। जमा दो पास करने के बाद उनका सेना में चयन हुआ और यहीं से उनके सैन्य करियर की शुरुआत हुई।

लंबे समय तक देश सेवा करने के दौरान यशपाल ने विभिन्न तैनातियों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके लीडरशिप कौशल, दक्षता और निरंतर मेहनत के दम पर उन्होंने लेफ्टिनेंट कमीशन क्वालीफाई किया, जो उनके व्यक्तित्व और समर्पण का मजबूत प्रमाण है।

परिवार में उनके पिता सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता डाक विभाग में कार्यरत हैं। बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार अत्यंत गर्वित है। स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों और विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने यशपाल को यह उपलब्धि हासिल करने पर हार्दिक बधाई दी है।

उनकी यह सफलता सेना में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बनी है और यह संदेश देती है कि साधारण परिवेश से आने वाला व्यक्ति भी दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयासों से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है।