Follow Us:

शिमला में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व, बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद

पी. चंद शिमला |

शिमला के कालीबाड़ी में मंगलवार को बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच स्कूली बच्चों ने किताबों की पूजा की और मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी विनय चक्रवर्ती ने बताया कि बसंत पंचमी को ज्ञान की देवी मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है। सुबह नौ बजे से माता की पूजा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि आज से  छोटे बच्चों को पढ़ाई लिखाई की शुरुआत की जाती है।

बता दें कि बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने की परंपरा है। मान्यता है कि इसी दिन मां का जन्म हुआ था। मां शारदे की पूजा के साथ-साथ इस रोज़ नया कामकाज शुरू करना बहुत शुभ माना गया है। माना जाता है कि इस दिन के साथ ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है।