Unauthorized Furniture Installation in BDO Office : कुल्लू जिले के बंजार खंड विकास अधिकारी (BDO) के कार्यालय में बिना अनुमति फर्नीचर लगाने और उसके भुगतान न होने पर उठे विवाद में नया खुलासा हुआ है। पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि BDO ने विभागीय स्वीकृति के बिना ही फर्नीचर लगाने का ऑर्डर दिया था, जिसके चलते अब उन्हें चार्जशीट कर दिया गया है।
फर्नीचर विभाग ने ही वापस करवाया, ठेकेदार ने नहीं उठाया
मंत्री ने कहा कि मीडिया में खबरें आई थीं कि भुगतान न होने के कारण ठेकेदार ने खुद फर्नीचर हटा लिया, लेकिन वास्तविकता यह है कि विभाग ने ठेकेदार को बुलाकर फर्नीचर वापस करवाया।
अनिरुद्ध सिंह ने इसे मीडिया द्वारा अनावश्यक रूप से तूल दिया गया मुद्दा बताया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बिना तथ्यों को जाने केवल राजनीति कर रहे हैं।
“भाजपा को आलोचना छोड़, पीएम से मदद लाने पर ध्यान देना चाहिए”
मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को केवल सरकार की आलोचना करने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को वास्तव में हिमाचल की चिंता है, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लिए आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग ने पंचायत घर, ट्रेनिंग सेंटर और BDO ऑफिस के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, लेकिन भाजपा केवल 7 लाख रुपये के फर्नीचर विवाद को बड़ा मुद्दा बनाने में लगी है।
भाजपा विधायक ने सरकार पर उठाए थे सवाल
इस पूरे मामले को लेकर बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने सरकार पर हमला बोला था। इससे पहले खबर आई थी कि 6 महीने तक भुगतान न होने पर ठेकेदार ने खुद फर्नीचर हटा लिया। हालांकि, अब सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि फर्नीचर विभाग द्वारा ही वापस कराया गया था।



