Follow Us:

शिमला के कालीबाड़ी में बंगाली महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

desk |

पूरे देश में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजय दशमी मनाया जा रहा है। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में भी वर्षो से मनाए जा रहें दुर्गा उत्सव पर बंगाली महिलाओं ने आज एक दूसरे को सिंदूर लगा और प्रसाद खिला कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की और देश प्रदेश की सुख शांति का मां से आशीर्वाद लिया। उत्सव के समापन पर मां दुर्गा की पुजा अर्चना के बाद माता को विसर्जन के लिए विदा किया गया।

इस मौके पर बंगाली मूल की महिलाओं ने माता का श्रृंगार किया और परिवार के सुख शांति का आशीर्वाद मांगा। बंगाली महिलाओं का कहना है कि नवरात्र के मौके पर नौ दिन मायके में रहने के बाद आज माता को ससुराल से विदाई दी जाती है.

इसलिए आज के दिन नाच गा कर और सिंदूर की होली खेल कर माता को विदाई दी गई है। उन्होंने बताया कि एक तरफ विदाई का दुःख होता है तो दूसरे तरफ मां फिर आएगी इसकी खुशी भी है।