पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में अब गर्म हवाओं का असर ठंड़े रहने वाले पहाड़ों पर भी देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौजूदा सीजन में तापमान रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 28 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में पहाड़ों का तापना अभी और बढ़ने की संभावना है. प्रदेश के 10 जिलों के कई भागों में पांच दिनों पर हीटवेव जारी रहने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसी के साथ आज से 26 मई तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के कई भागों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने के लिए हल्के रंग वाले, ढीले, सूती कपड़े पहनने सहित अपने सिर को ढकने, टोपी या छाते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।