KPL-4 Final Bhaila Team Victor: सिरमौर जिले के कोटगा में आयोजित KPL-4 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भेला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सतीवाला की टीम को हराकर 81,000 रुपये की नकद राशि और विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट में दो विधानसभा क्षेत्रों से 45 टीमों ने भाग लिया, जो युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने का उदाहरण बना।
फाइनल मुकाबले में सतीवाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 72 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। भेला की टीम ने यह लक्ष्य पूरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस रोमांचक मुकाबले में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के समापन के दौरान पहाड़ी संस्कृति को जीवंत करने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
आयोजन समिति के सदस्य नवीन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की खास पहल के तहत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की सभी डॉट बॉल के बराबर देवदार के पौधे लगाए जाएंगे। यह न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा।