-
भारत विकास परिषद सोलन ने सरकारी स्कूल सपरून में आयोजित किया पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
-
स्कूली बच्चों के साथ निकाली रैली, प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने का संदेश
-
पर्यावरण संयोजक राजन जैन व टीम ने बच्चों को वितरित किए जूस, पैन और कपड़े के थैले
सोलन, शिवानी ठाकुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद सोलन शाखा द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय सपरून में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रवि कांत सूद ने की, जबकि प्रमुख वक्ता के रूप में परिषद के प्रांत स्तरीय पर्यावरण संरक्षक डॉ. मुकेश प्रभाकर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न उपाय बताए और 2025 की पर्यावरण थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों और परिषद सदस्यों के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत किया गया।
परिषद के पर्यावरण संयोजक राजन जैन और उनकी टीम ने बच्चों को फलों का जूस, पैन और कपड़े के थैले वितरित कर पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्कूल की मुख्याध्यापिका अनामिका शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता और हरियाली का महत्व बताया।
कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ सदस्य कर्नल अरुण कैंथला, कमल किशोर शर्मा, डी. के. जैन, सावित्री शर्मा, सरोज शर्मा, मुकेश शर्मा, ब्रिज मोहन सर्केक, डॉ. सुधा गुप्ता, अरुण भारद्वाज, डॉ. डी. सी. गुलेरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिक्षकों में अनामिका शर्मा (TGT), पूनम शब्दा, पूजा देवी, निशा शर्मा और रवि दुगलेट ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संयोजक राजन जैन ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की जानकारी शाखा मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने दी।



