➤ भुभू जोत मार्ग को NHAI से सैद्धांतिक स्वीकृति, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
➤ जोगिंद्रनगर–कुल्लू दूरी घटेगी, मंडी–कुल्लू–लाहौल कनेक्टिविटी मजबूत होगी
➤ पर्यटन, रोजगार और स्थानीय कारोबार को मिलेगा सीधा लाभ
मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही भुभू जोत सड़क परियोजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी को क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव जीवन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष कई बार मुद्दा उठाया। लगातार प्रयासों के बाद यह परियोजना अब स्वीकृति के चरण में पहुंची है।
भुभू जोत मार्ग बनने के बाद जोगिंद्रनगर से कुल्लू की दूरी मात्र 40 से 50 किलोमीटर रह जाएगी। इससे न केवल यात्रा समय में भारी कमी आएगी, बल्कि मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति की आपसी कनेक्टिविटी भी सुदृढ़ होगी।
यह सड़क जोगिंद्रनगर क्षेत्र को पर्यटन के नए नक्शे पर स्थापित करेगी। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे होटल, होमस्टे, टैक्सी व्यवसाय और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
जीवन ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सरकार दूरदराज के क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परियोजना जल्द धरातल पर उतरेगी और जोगिंद्रनगर को आर्थिक व पर्यटन विकास के नए आयाम मिलेंगे।



