Follow Us:

भुंतर हवाई अड्डे की विस्तार प्रक्रिया शुरू, 300 मीटर भूमि का हुआ चयन

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी भी जरूरी है। जिसके लिए भुंतर हवाई अड्डे के रन-वे को 700 मीटर और बढ़ाने के पहले चरण का काम शुरू हो गया है। भुंतर हवाई अड्डे के रन-वे के लिए जिला प्रशासन ने 300 मीटर भूमि का चयन कर लिया है। हाल ही में कुल्लू प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने एयरपोर्ट के रन-वे के साथ लगती जमीन का जायजा लिया है। इस दौरान देखा गया कि कितनी जमीन सरकारी है और कितनी निजी। लिहाजा प्रशासन ने पहले चरण की 300 मीटर भूमि का चयन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि हाल ही में कुल्लू-मनाली दौरे पर आए मुंख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया था कि जल्द ही भुंतर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा, लिहाजा प्रशासन ने सीएम के खुलासे के बाद अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उधर, एयरपोर्ट अथारिटी ने भी आईआईटी रुड़की से सर्वे करवाया है। आईआईटी के इंजीनियर्स द्वारा हवाई अड्डे के किए गए सर्वे के तहत रनवे को अब 660 मीटर और बढ़ाया जाना है। भुंतर हवाई अड्डे का रनवे 1052 मीटर लंबा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर बड़े विमानों को उतारने के लिए रन-वे का विस्तार होना जरूरी बताया गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात का खुलासा किया था कि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां उड़ानों की जहां संख्या बढ़ाने का प्रोपोजल उन्होंने केंद्र को भेजा है, वहीं हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को भी केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। आईआईटी रुड़की द्वारा किए गए सर्वे में जहां हवाई पट्टी को 1052 मीटर से बढ़ाकर 1712 मीटर करना बताया गया है।

वहीं ब्यास नदी का रुख भी बदलने को कहा गया है। हवाई अड्डे के निदेशक का कहना है कि कुल्लू प्रशासन के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रनवे का दौरा किया है। पहले चरण में 300 मीटर भूमि का चयन किया गया है. प्रशासन जल्द ही सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपने जा रहा है.