-
रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को बदमाशों ने मारी गोली।
-
एक छात्र की इलाज के दौरान मौत, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
-
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच-19 को किया जाम, टायर जलाकर प्रदर्शन।
Bihar Exam Violence: बिहार के रोहतास जिले में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना का कारण परीक्षा के दौरान नकल कराने से इनकार करना बताया जा रहा है।
मंजूबीघा गांव के निवासी दोनों छात्र गुरुवार शाम ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोककर गोली मार दी। गोली लगने से अमित कुमार नामक छात्र की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के विरोध में सड़क पर बवाल
घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह एनएच-19 को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर मार्ग को बहाल किया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।