➤ बिजली महादेव रोपवे पर जयराम ठाकुर का बड़ा बयान
➤ देव संस्कृति और स्थानीय भावनाओं के सम्मान का आश्वासन
➤ प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई गई देव समाज की आवाज
कुल्लू। बिजली महादेव रोपवे परियोजना को लेकर प्रदेश की राजनीति और जनता की भावनाएं एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू में देव समाज और स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी चिंताओं को सुना और भरोसा दिलाया कि वे इस विषय पर मजबूती से उनके साथ खड़े हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देव संस्कृति, लोक संस्कृति और पवित्र स्थल की आस्था उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने याद दिलाया कि जब उनकी सरकार थी, तब भी यह परियोजना लागू नहीं की गई थी क्योंकि देव समाज और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखा गया था।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की गई है, जिन्होंने भी स्थानीय लोगों की भावनाओं के सम्मान का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्यम से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी देव समाज और स्थानीय जनता की भावनाओं से अवगत करवाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विकास कार्य आवश्यक हैं, लेकिन यदि किसी परियोजना से देव संस्कृति, पर्यावरण और स्थल की पवित्रता पर खतरा है तो उसे लेकर जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी प्राचीन परंपराओं और आस्था का संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है और इसी सोच के तहत समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।



