Follow Us:

मंडी में स्टंट रील बनाते युवक की मौत

मंडी में बाइक स्टंट करते युवक की मौत, रील बनाते समय हादसा
22 वर्षीय बीटेक छात्र असंतुलित होकर गिरा, गर्दन टूटने की आशंका
साथियों पर एफआईआर, पुलिस ने वीडियो फुटेज जब्त किए


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान बाइक स्टंट करना एक युवक को जानलेवा साबित हो गया। देर रात लगभग एक बजे कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मलोरी टनल के पास स्टंट करते समय 22 वर्षीय युवक की बाइक फिसल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मृतक की पहचान अनिकेत पुत्र स्व. सुभाष चंद निवासी नगचला (बल्ह) के रूप में हुई है। स्टंट के दौरान वह असंतुलित होकर सड़क पर बुरी तरह गिरा। गर्दन टूटने की आशंका जताई गई है। तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनिकेत बीटेक का छात्र था और इंस्टाग्राम व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर नियमित रूप से बाइक स्टंट वीडियो अपलोड करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के दौरान अन्य युवक रील शूट कर रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस हादसे में सहयोग कर रहे युवकों पर अपराध के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। टूरिस्ट एंड ट्रैफिक पुलिस स्टेशन नागचला में एफआईआर हुई है। पुलिस ने मोबाइल व कैमरा फुटेज जब्त कर जांच तेज कर दी है।

स्थानीय लोग ऐसे खतरनाक स्टंट्स पर नकेल कसने की मांग कर रहे हैं, ताकि युवाओं की जान जोखिम में न पड़े और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित हो।