➤ बिलासपुर के डूडीयां में युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी
➤ पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जांच जारी
➤ एसपी संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की, हत्या या आत्महत्या पर संशय
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। ग्राम पंचायत डूडीयां में रविवार को सुबह के समय 37 वर्षीय युवक सौरभ चंदेल का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव डूडीयां-कलोल मार्ग पर पंचायत घर के समीप पड़ा मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेजा, जहां चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक सौरभ चंदेल एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि सौरभ ने घर से निकलते समय अपनी मां से कहा था कि वह काम पर जा रहा है, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका जला हुआ शव सड़क किनारे मिलने से पूरा परिवार सकते में आ गया।
इस पूरे मामले की जांच को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।
इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि पूरे इलाके को दहला दिया है। लोग इस रहस्यमयी मौत की असलियत जानने को बेताब हैं और पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।



