➤ बिलासपुर में EVM सुरक्षा में लापरवाही पर 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड
➤ औचक निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद पाए गए जवान, लाइन हाजिर
➤ सस्पेंड कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में EVM सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने की है।
जानकारी के अनुसार, इलेक्शन कमीशन द्वारा बिलासपुर कॉलेज और लखनपुर में EVM रखी गई थीं, जिनकी सुरक्षा के लिए इन पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। इनमें 2 हेड कॉन्स्टेबल और 6 कॉन्स्टेबल शामिल थे।
एडिशनल एसपी शिव चौधरी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया, जिसमें ये सभी जवान ड्यूटी से नदारद पाए गए। इसके बाद जानकारी एसपी को भेजी गई, जिसके आधार पर तुरंत सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।
सस्पेंशन के बाद अनुशासनात्मक जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, EVM सुरक्षा में इस प्रकार की लापरवाही को गंभीर माना जाता है।
पुलिस विभाग में ‘लाइन हाजिर’ का मतलब कर्मचारी को उसकी नियमित ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में रिपोर्टिंग पर लगा देना होता है।
यह एक प्रशासनिक और दंडात्मक प्रक्रिया होती है, जिसमें पुलिसकर्मी को कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं दिया जाता और वह सीधी निगरानी में रहता है, जब तक जांच पूरी न हो जाए।



