Follow Us:

फॉरेस्ट अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

➤ बिलासपुर में विजिलेंस ने फॉरेस्ट बीट ऑफिसर को 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा
➤ खैर के पेड़ों की मार्किंग के बदले मांगी गई थी रिश्वत
➤ गूगल पे ट्रांजैक्शन के डिजिटल सबूतों के साथ गिरफ्तारी


हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी की पहचान समीर मुहम्मद के रूप में हुई है, जो फॉरेस्ट बीट ऑफिसर के पद पर तैनात था।

आरोप है कि अधिकारी ने खैर के पेड़ों की मार्किंग के लिए एक ठेकेदार से तीन लाख रुपए की मांग की थी। बातचीत के बाद दोनों के बीच एक लाख रुपए में सौदा तय हुआ।

ठेकेदार ने शुरुआती किस्त के तौर पर 50 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से अधिकारी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठेकेदार ने पूरे मामले की जानकारी विजिलेंस विभाग को दे दी।


सूचना मिलते ही विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और डिजिटल ट्रांजैक्शन के पुख्ता सबूत जुटाने के बाद आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।


विजिलेंस की ओर से आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गिरफ्तार अधिकारी को आज रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।