उपमण्डल घुमारवीं में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार में 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, विलोपनों और संशोधन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का मण्डलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र 74- बाड़ी मझेड़वा, 75- बाड़ी करंगोड़ा, 77- पट्टा के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदकों के घर पर जाकर वैरीफिकेशन की।
उन्होंने इन पोलिंग स्टेशनों पर प्राप्त आवेदनों, दावों व आक्षपों में से नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं.06, और विलोपन हेतु प्राप्त फार्म नं.07 और संशोधन हेतु प्राप्त फार्म न. 08 की पुष्टि की। इसके उपरांत उन्होंने कार्यालय में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 111 मतदान केंद्रों में विभिन्न वूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों, दावों और आक्षेपों का निरीक्षण किया।