बिलासपुर पुलिस ने गर्मी से राहत देने वाला हाई-टेक हेलमेट मंगवाया
हेलमेट में लगी बैटरी देगा 4 से 5 घंटे तक ठंडक का अनुभव
ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
बिलासपुर, पराक्रम चंद: हिमाचल प्रदेश में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच पुलिस विभाग ने बिलासपुर में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़ी राहत की पहल की है। तेज धूप और बढ़ते तापमान में सड़क पर खड़े होकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को अब राहत देने के लिए एक विशेष प्रकार का हाई-टेक हेलमेट डेमो के तौर पर लाया गया है। यह हेलमेट गर्मी से सीधा मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके प्रारंभिक परीक्षण के सकारात्मक रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिलासपुर जिला के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि यह हेलमेट ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि, “हमने एक ऐसा हेलमेट मंगवाया है जो हमारे पुलिसकर्मियों को धूप में खड़े रहते हुए राहत देगा। इसमें लगी बैटरी से चार से पांच घंटे तक ठंडक महसूस होती है। यह कदम गर्मी में उनकी कार्यक्षमता बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो सकता है।”
इस हेलमेट की खास बात इसकी बैटरी तकनीक है, जो न केवल शरीर को अंदर से ठंडा रखने में सहायक है, बल्कि लाइटवेट होने के कारण पहनने में भी आरामदायक है। शुरुआती चरण में इस हेलमेट को डेमो के तौर पर मंगवाया गया है। यदि परीक्षण सफल रहता है, तो इसे भविष्य में और अधिक संख्या में मंगवाने की योजना है।
पुलिस विभाग की यह पहल न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस अब तकनीक को अपनाकर अपने कार्यदायित्वों को और अधिक प्रभावी बना रही है। इस गर्मी के मौसम में यह तकनीक अन्य जिलों में भी अपनाई जा सकती है, जिससे फील्ड में ड्यूटी कर रहे जवानों को राहत मिल सके।