Follow Us:

पहले महिला का पैसों से भरा पर्स छीनकर भागा, फिर भेष बदलकर लौटा…लेकिन इस बार फंस गया शातिर, जानें

बिलासपुर बस स्टैंड के पास महिला से 25 हजार रुपये की स्नैचिंग
भेष बदलकर दोबारा मौके पर लौटा आरोपी, दुकानदारों ने पकड़ा
पुलिस ने आरोपी मुनीश खान को गिरफ्तार कर शुरू की जांच


बिलासपुर जिले में एचआरटीसी बस स्टैंड के समीप एक महिला से 25 हजार रुपये की स्नैचिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला बस अड्डे के पास किसी काम से जा रही थी कि अचानक एक युवक ने उसके हाथ से पर्स झपट लिया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।

घटना के बाद चौंकाने वाली स्थिति तब बनी जब आरोपी कुछ ही देर बाद दोबारा उसी जगह पर लौट आया। उसने अपना भेष बदल लिया था और यह जानने की कोशिश कर रहा था कि पुलिस और लोग इस वारदात पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी दौरान उसके हावभाव और चाल-ढाल ने स्थानीय दुकानदारों को शक में डाल दिया। दुकानदारों ने पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें युवक को महिला से पर्स छीनते हुए साफ देखा जा सकता था।

लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को बस अड्डे के पास पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक की पहचान मुनीश खान निवासी डियारा सेक्टर, बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी चोरी और नशे (चिट्टा) के मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है।

डीएसपी मनीष चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है। फिलहाल घटना ने शहर में नशे और अपराध के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।