Follow Us:

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में बायोमेडिकल बेस्ट पर दिया प्रशिक्षण

|

कांगड़ा: पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड दाड़ी द्वारा फोर्टिस अस्पताल में बायोमेडिकल बेस्ट पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सैमुअल सोलोमन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ठाकुर सिंह पटियाल एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।

एक दिवसीय कार्यक्रम में दाड़ी से आए सीनियर सेंथेटिक आफिसर संजीव शर्मा ने बायोमेडिकल बेस्ट के प्रशिक्षण के दौरान बताया कि अस्पताल में बायोमेडिकल बेस्ट तथा जनरल बेस्ट को किस तरह से अलग-अलग किया जाता है। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने हेतु हमें इसके सही रखरखाव की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ली। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है और हैल्थ सेक्टर में यह बहुत ही महत्त्व रखता है।