Follow Us:

कांगड़ा में सड़क हादसे में एयरफोर्स सार्जेंट समेत दो युवकों की मौत, दूसरे की अलगे माह थी शादी

➤ बीड़–बिलिंग में देर रात कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत
➤ एक मृतक एयरफोर्स सार्जेंट, दूसरा अगले महीने होने वाली शादी से पहले हादसे का शिकार
➤ दो घायल टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस ने जांच शुरू की


हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़–बिलिंग में  सड़क हाइसे में दो युवकों की मौत हो गई है।द्

हादसा हुआ। लगभग 12 बजे पैराग्लाइडिंग टेक–ऑफ साइट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में नवीन चंद (36) निवासी मालनु भवारना और राजीव ठाकुर (31) निवासी सलोहा नैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में अक्षय (27) निवासी ऐहजू मंडी और मोहित (29) निवासी घाड़ पंचरुखी घायल हुए हैं। दोनों को बैजनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार नवीन चंद भारतीय वायुसेना में सार्जेंट के पद पर तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था।
दूसरे मृतक राजीव ठाकुर की अगले महीने शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही वह इस हादसे का शिकार हो गया।

घायल अक्षय कुमार ने बीड़ पुलिस को फोन कर हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा।

दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है

डीएसपी बैजनाथ संजीव कुमार ने बताया कि देर रात बीड़–बिलिंग मार्ग पर कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी।