हिमाचल

आर.एस बाली ने किया बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का उद्घाटन, बढ़ेगी राज्य की वैश्विक पहचान

 

  • हिमाचल में बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ, 26 देशों के 94 प्रतिभागी हुए शामिल
  • आर.एस. बाली ने कहा, प्रतियोगिता से हिमाचल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और स्थानीय पायलटों को सीखने का मौका मिलेगा
  • विदेशी मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्निवाल की घोषणा, 6-8 नवंबर को होगा आयोजन

Bir-Billing paragliding event: जिला कांगड़ा के बीड़- बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल विशेष रूप में उपस्थित रहे।
आठ दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. और मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने बिलिंग से हरी झंडी दिखाकर किया।


इस अवसर पर आर. एस. बाली ने कहा कि बीड़ बिलिंग दुनिया की सर्वोत्तम, विचित्र और लंबी साइट होने के कारण दुनिया भर के पैराग्लाइडरों का पसिंददा स्थान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में पैराग्लाइडिंग का विश्वस्तरीय आयोजन होना देश तथा प्रदेश के लिये गौरव की बात है और इसके आयोजन से दुनिया में हिमाचल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच से प्रदेश को अलग पहचान दिलाकर हिमाचल को निरंतर आगे बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


उन्होंने कहा प्रदेश में सहासिक खेलों गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार इनके आयोजनों में हर सम्भव सहयोग कर आयोजकों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में 2015 के पश्चात एक बाद फिर पैराग्लाइडिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से यहां के लोगों को आर्थिक रूप में लाभ होने के साथ-साथ यहां के स्थानीय पायलटों को विश्व के बेहतरीन पैराग्लाइडिंग पायलटों को देखने के साथ उनसे सीखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग घाटी देवी-देवताओं की भूमि होने के चलते, यहां सभी प्रतिभागियों पर देवताओं का विशेष आशीर्वाद बना रहता है। प्राकृतिक सौंदर्य और प्रदेश की अमूल्य संस्कृति की झलक दुनियां भर के लोगों को देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे स्थानों के विकास और सुविधाओं के सृजन को विशेष प्रयास कर रही है इसके अतिरिक्त प्रदेश में अनछूहे पर्यटक स्थलों की भी पहचान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीड़ लैंडिंग साइट के लिये 60 लाख और अन्य सुविधाओं के लिये पर्यटन विभाग की ओर 7 लाख जारी किया गया है। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये 35 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने खीर गंगा घाट पार्किंग में लिफ्ट लगाने की भी घोषणा की।
इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने आर. एस. बाली स्वागत किया और कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विशेष प्रयासों से बैजनाथ की बीड़ बिलिंग घाटी के लिए पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन सम्भव हुआ है।

प्रतिभागियों की सुरक्षा और प्रतियोगिता की सफलता को हवन


पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की सफलता, सुरक्षा और सुखशांति से आयोजन के लिये शान्ति हवन का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार सभी की सुरक्षा के लिये आयोजित हवन में विदेशी पैराग्लाइडिंग प्रतिभागियों ने हवन में भाग लिया।

26 देशों के 94 मानव परिंदे दिखाएंगे दमखम


पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 26 देशों के 94 पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 32 भारतीय प्रतिभागियों सहित 7 महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं। आठ दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं। दो हेलीकॉप्टर, 7 स्वास्थ्य टीमें एम्बुलेंस सहित, 6-6 रेस्क्यू और रेट्रीवल टीमें तैनात की गई हैं। जो अटल विहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से प्रशिक्षित लोगों की है।

बीड़ कार्निवल से हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान


मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के मनोरंजन और विदेशी मेहमानों को समृद्ध भारतीय और देव भूमि हिमाचल की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिये कार्निवाल की घोषणा की थी। 6 से 8 नवम्बर तक लैंडिंग साइट बीड़ में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इस अवसर पर बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पूर्व विधायक सुरिंदर काकू, प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविन्द्र बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, आयोजन निदेशक सुरेश ठाकुर, महासचिव चमेल सिंह, अंकित सूद, ऐरो क्लब ऑफ इंडिया के ऑब्ज़र्वर अरविंद ओक, पीडब्ल्यूसीए के अध्यक्ष गोरान दिमिशकोव्स्की, स्कोरर डेनियल डिमोव ,सुरक्षा एवं पुनर्प्राप्ति प्रबंधक इवान लुकानोव, अन्ना बर्गर, एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, डीएसपी अनिल शर्मा, सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, इलाके के गणमान्य लोग और 26 देशों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

Alvida Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Dr. Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष…

9 hours ago

सीएम के गृहजिला हमीरपुर में कांग्रेस की हार, नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी गई

हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास को नो-कॉन्फिडेंस मोशन के तहत वोटिंग कर हटाया गया…

14 hours ago

सुहाग के जोड़े में पत्नी ने दी CRPF इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई

CRPF Inspector Funeral: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)…

20 hours ago

सीबीआई ने ED कार्यालय पर मारा छापा,डिप्टी डायरेक्टर फरार, भाई गिरफ्तार

Shimla ED Office Corruption: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के…

21 hours ago

हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है,…

21 hours ago

दो चरणों में 27-27 दिन की छुट्टी पर जाएंगे मेडिकल कॉलेज डॉक्टर

Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और…

21 hours ago