➤ बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट पर उड़ान के तुरंत बाद हादसा
➤ पैराग्लाइडर पायलट की मौत, कोलकाता का पर्यटक गंभीर रूप से घायल
➤ पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्थल पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बिलिंग टेक-ऑफ साइट से उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई, जबकि कोलकाता से आए एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा 26 दिसंबर को बीड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुआ। दुर्घटना में मंडी जिले के पधर तहसील के लछायन गांव निवासी मोहन सिंह की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते बाद में उनकी मौत हो गई।
इस हादसे में पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी पर्यटक पार्थ दवे घायल हो गए। उन्हें तुरंत पालमपुर स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कांगड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पायलट की कथित लापरवाही सामने आ रही है। पैराग्लाइडर के उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने इस संबंध में बीड़ पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।



