हिमाचल SC मोर्चा अध्यक्ष बोले मिली ज़िम्मेदारी तो उतरूंगा खरा
शिमला: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही, देश में 2024 के आम चुनावों को लेकर भी माहौल बनना शुरू हो गया है. देशभर के तमाम बड़े दल तैयारी में जुट चुके हैं. लिहाजा टिकट को लेकर भी प्रत्याशियों में होड़ लगना शुरू हो गई है. हिमाचल में लोकसभा की चार सीटें हैं. ऐसे में प्रत्याशी इन सीटों से चुनाव लड़ने के लिए अपने स्तर पर लॉबिंग कर रहें हैं. बात कांग्रेस की करें तो, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित शिमला सीट पर भी कांग्रेस के कई नेता अपना दावा पेश कर रहे हैं. इसी बीच हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष ने भी शिमला से अपना दावा पेश कर दिया है.
प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि वह लगभग 30 वर्षों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई, युवा मोर्चा से होते हुए वह आज प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष के पद तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी के लिए निष्ठा के साथ काम करते रहे हैं. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह उन पर विश्वास जताते हैं. अगर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए शिमला सीट से टिकट दी जाती है वह भी पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
अमित नंदा ने इस दौरान कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में न आए हो, लेकिन इनका असर हिमाचल प्रदेश में नहीं देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल सुक्खू सरकार ने प्रदेश में बेहतरीन काम किया है. चरणों में अपनी गारंटियों को भी पुरी कर रही है. जिसमें सबसे बड़ी गारंटी प्रदेश के कर्मचारियों को OPS देने की थी. अमित नंदा ने इस दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी आपदा आई लेकीन ऐसे के समय में भी भाजपा की केंद्र सरकार ने हिमाचल को मदद नहीं दी. वहीं प्रदेश भाजपा के लोग भी केंद्र से कोई मदद नहीं लेकर आए.
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…