Follow Us:

हिमाचल में फ्री-बी पर वार पलटवार, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

पी. चंद |

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी शोरगुल के बीच एक दूसरे के ऊपर छींटाकसी का दौर जारी है. भाजपा रिवाज बदलने के विश्वास के साथ चुनावी मैदान में है जबकि कांग्रेस पार्टी व आप OPS बहाली व अन्य फ़्री बी योजनाओं के सहारे सत्ता परिवर्तन के सपने देख रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने 10 गारंटी के साथ महिलाओं को1500 रुपये देने की भी गारन्टी दी है. जिसको लेकर कांग्रेस घर घर जाकर पर्चे बांट रही है.

इस पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग को शिकायत दी है की कांग्रेस पार्टी महिलाओं को 1500 रुपये देकर रिझाने का काम कर रही है जो गलत है. बीजेपी ने कहा है मुफ्त की रेवड़ी बांटने से अच्छा है लोगों को सशक्त बनाएं ताकि वो अपने पैरों पर खड़ा हो सके.

उधर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भाजपा जब चुनावों के बीच किसान निधि के पैसे एकाउंट में डाल रही है क्या ये रेवड़ियां नहीं हैं. महंगाई के चलते कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी दी है. 300 यूनिट बिजली के साथ ओपीएस और अन्य गारंटी देने में क्या बुराई है.