Follow Us:

हमीरपुर भाजपा में नए चेहरे, संगठन को मजबूत करने का संकल्प

BJP Hamirpur Mandal Committee: हमीरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर-38 में भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मंगलवार को ग्रामीण और शहरी दोनों मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस अवसर पर अणु स्थित आंच रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर और सदर विधायक आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

हमीरपुर मंडल ग्रामीण की कार्यकारिणी की घोषणा मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह ने की। उन्होंने बताया कि पार्टी के नेतृत्व द्वारा गठित कार्यकारिणी में राकेश कानूनगो और प्रमोद पटियाल को महामंत्री बनाया गया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र सिंह, मीना जसवाल, रीना देवी और देवराज शर्मा को नियुक्त किया गया है। विनोद कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हमीरपुर मंडल शहरी की कार्यकारिणी की घोषणा मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि राजेश ठाकुर और तेन सिंह को महामंत्री नियुक्त किया गया है।

विधायक सदर आशीष शर्मा ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे संगठन को और मजबूत करने के लिए एकजुटता के साथ काम करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी के निर्देशों के अनुसार सभी कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ लागू किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर और विधायक आशीष शर्मा ने घोषणा की कि आगामी 8 मार्च को जिला स्तरीय महिला दिवस समारोह हमीरपुर शहरी मंडल की ग्राम पंचायत ललीन में आयोजित किया जाएगा।