एफआईआर में दूसरे अधिकारी का नाम भी शामिल हो, भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

|

  • भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर विमल नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की
  • एफआईआर में सिर्फ एक अधिकारी का नाम, भाजपा ने दूसरे अधिकारी का नाम शामिल करने की मांग उठाई
  • भाजपा ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी की जांच दूसरा आईएएस अधिकारी नहीं कर सकता, सीबीआई जांच हो

Vimal Negi Case Investigation: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने मांग की कि एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और एफआईआर में दूसरे अधिकारी का नाम भी शामिल किया जाए।

भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार ने इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती है। जब तक मृतक के परिजनों और एचपीपीसीएल कर्मचारियों ने प्रदर्शन नहीं किया, तब तक सरकार ने कार्रवाई नहीं की। भाजपा ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की।

भाजपा विधायक दल के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने केवल एक अधिकारी को पद से हटाकर खानापूर्ति कर दी, जबकि एफआईआर में केवल उनके पद का उल्लेख किया गया, नाम नहीं जोड़ा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि एक आईएएस अधिकारी की जांच कोई दूसरा आईएएस अधिकारी कैसे कर सकता है। भाजपा ने इस जांच को निष्पक्ष बनाने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग दोहराई।

भाजपा का कहना है कि सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने मांग की है कि एफआईआर में दूसरे अधिकारी का नाम जोड़ा जाए और एचपीपीसीएल की गतिविधियों की पिछले दो वर्षों की जांच सीबीआई से करवाई जाए।