Follow Us:

मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में रखा गया हिमाचल का ख्याल: हर्ष मल्होत्रा

|

मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. यह बजट सर्वस्पर्शी है. उन्होंने कहा कि इस बजट में देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम हुआ है. उन्होंने कहा कि आज देश में पेश हुए आम बजट को फरवरी महीने में पेश हुए अंतरिम बजट के साथ जोड़कर देखने की जरूरत है.

आज पूरे विश्व, की अर्थव्यवस्था तक डगमगा रही है लेकिन भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब, युवा अन्नदाता और नारी का विशेष ध्यान रखा गया है. बजट में हिमाचल प्रदेश का भी ख्याल रखा गया है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहतरीन बजट पेश किया है. इस बजट में साल 2047 के विकसित भारत की भी छवि नजर आती है.

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यूपीए सरकार के मुकाबले एनडीए सरकार में हिमाचल प्रदेश को 264 फीसदी ज्यादा आर्थिक मदद मिली. इसके अलावा ग्रांट इन ऐड में भी 164 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आज देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और हर वर्ग विकास कर रहा है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की भरपूर मदद करेगा और आने वाले वक्त में भी हिमाचल प्रदेश का ध्यान रखा जाएगा.