आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा और मंत्री जगत सिंह के शब्दों को कार्यवाही से हटाने और माफी मांगने की उठाई मांग।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के नवें दिन प्रश्न काल से पहले भाजपा विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर मांगी गई चर्चा को अंत में लगने और बीते कल राजस्व मंत्री जगत नेगी के सदन में प्रयोग किए शब्दों को लेकर आपत्ति जताकर कार्यवाही से हटाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बिगड़े आर्थिक हालातो को लेकर मांगी चर्चा को स्पीकर ने अंत में लगाया हैं। यह गंभीर विषय है कई सदस्य इस पर बोलना चाहते हैं। पहली बार कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन समय पर नहीं मिल पाई है। अंत में विषय के लगने से चर्चा के लिए समय नहीं मिलेगा। इसके अलावा जयराम ठाकुर ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बीते दिन सदन में प्रयोग किए शब्दों पर भी आपत्ति जाहिर करते हुए उन्हें माफी मांगने की मांग उठाई है।