पन्ना प्रमुखों के स्तर पर भाजपा ने बनाई जीत की रणनीति, बूथ लेवल पर जा कर मोदी सरकार के 10 वर्षों कामों पर भाजपा मांगेगी: बलवीर वर्मा
हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में लोकसभा की चार सीटों के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव है ऐसे में अब भाजपा संगठन के स्तर पर भी चुनाव के लिए कमर कस रही है. रविवार को शिमला में भाजपा ने पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए रणनीति बनाई.
वहीं प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने पर मंत्रणा की. इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज और भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता बलवीर मौजुद रहे. इसके अलावा सम्मेलन में उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहे प्रवासी प्रभारी गोविंद पिल्कवाल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि आज भाजपा ने पन्ना प्रमुखों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार के 10 वर्षों की कामों को लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों पर उनके क्षेत्र में मतदाताओं की चिंता करने और उन तक भाजपा के संदेश को पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.
इस दौरान इस दौरान बलवीर वर्मा ने सुक्खू सरकार में केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को निशाने पर लेते हुए प्रदेश की वर्तमान सरकार पर निशा हमला किया. बलवीर ने कहा की यह सरकार ठग सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता में आने से पहले भी कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया और अब भी ठगने का काम कर रही है.
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…