Nahan Medical College Relocation: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन को शिफ्ट करने के खिलाफ भाजपा का विरोध लगातार जारी है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने आज उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भेजा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में मेडिकल कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करना नाहन के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि पिछले सवा दो साल से कॉलेज भवन का निर्माण कार्य रुका पड़ा है और सरकार इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने निर्माण कार्य के लिए 90% राशि जारी कर दी है और कॉलेज का बहुमंजिला भवन पहले ही बन चुका है। ऐसे में सरकार को मेडिकल कॉलेज को इसी स्थान पर पूरा करना चाहिए।
डॉ. बिंदल ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की गाइडलाइन के अनुसार इस स्थान पर कॉलेज निर्माण के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और यहां पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है।
जनता का समर्थन और विरोध जारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नाहन शहर के लोग इस मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने के खिलाफ हैं। इस विरोध में शहर की 18 समाजसेवी संस्थाएं भी शामिल हो चुकी हैं। हस्ताक्षर अभियान में करीब 10 हजार लोगों ने भाग लेकर कॉलेज को यथास्थान बनाए रखने की सहमति जताई।
डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार पर वित्तीय संकट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह किसी अन्य स्थान पर नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर सके। उन्होंने सरकार से मांग की कि निर्माण कार्य को तत्काल शुरू किया जाए और कॉलेज को शिफ्ट करने का फैसला वापस लिया जाए।