Nahan Medical College Protest: डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन को शिफ्ट करने के फैसले का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में नाहन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता से समर्थन जुटाने की अपील की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ने निर्माण कार्य रोक दिया है और इसे शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। उन्होंने इस कदम को अनुचित करार देते हुए कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से हो रहा था, जिससे क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही थीं, लेकिन अब न तो निर्माण कार्य जारी है और न ही पहले जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
राजीव बिंदल ने सरकार की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के पास योजनाएं चलाने के लिए धन नहीं है और मंदिरों से पैसा लेने की बात की जा रही है। ऐसे में नए सिरे से मेडिकल कॉलेज का निर्माण करना असंभव है क्योंकि इसमें भारी बजट और औपचारिकताओं को दोबारा पूरा करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के दौरान जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, और लोग किसी भी हालत में मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट नहीं होने देना चाहते। उनका मानना है कि यह मेडिकल कॉलेज नाहन के विकास में अहम भूमिका निभाता है, और इसे स्थानांतरित करने से पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। भाजपा इस मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध जारी रखेगी।



