Follow Us:

भाजपा करेगी विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार

|

 

BJP MLA Priority Meeting Boycott: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तीन और चार फरवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने पिछले दो वर्षों में भाजपा विधायकों द्वारा बताए गए किसी भी कार्य को प्राथमिकता नहीं दी, बल्कि विपक्षी विधायकों को प्रताड़ित करने का काम किया है। भाजपा विधायक दल का कहना है कि जब उनके कार्यों को सरकार सुनना ही नहीं चाहती, तो ऐसी बैठक में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है।

जयराम ठाकुर ने सरकार पर विपक्षी विधायकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों के उद्घाटन में भाजपा जनप्रतिनिधियों को बुलाने तक की औपचारिकता नहीं निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह हारे हुए कांग्रेस नेताओं को तवज्जो दी जा रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सरकार ने पुलिस का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है और भाजपा विधायकों व नेताओं को सत्ता के दुरुपयोग के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं के परिजनों और उनके व्यवसायों को भी सरकार निशाना बना रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायकों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों को जांच के नाम पर घंटों थाने में बिठाया जा रहा है, जबकि सरकार के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि कानून का दुरुपयोग करने वाले अधिकारी यह न भूलें कि सत्ता स्थायी नहीं होती। भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस तरह की राजनीति के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी और विधायक प्राथमिकता बैठक में भाग न लेकर अपना विरोध दर्ज कराएगी।