धर्मशाला: पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के 2024-25 के वार्षिक बजट में माननीय मुख्यमंत्री के हवाई फायरों से कांग्रेस की गारंटीयों की हवा निकल गई है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दूसरे बजट में भी चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों का कोई न जिक्र दिख रहा है न ही कोई फ़िक्र दिख रहा। न तो बजट में महिलाओं के 1500 रूपये देने के किये वायदे का जिक्र है न ही बेरोजगारों के लिए रोजगार का कोई फ़िक्र है।
पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नाम बदलकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। स्टार्टअप योजना केंद्र की मोदी सरकार की योजना है, यह बच्चा-बच्चा जनता है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे राजीव गाँधी स्टार्टअप का नाम देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बजट में रोजगार की कोई पुख्ता बात न होना दुर्भाग्य की बात है। क्यूंकि पिछले एक साल से प्रदेश सरकार ने एक भी नई भर्ती नहीं निकाली, ऐसे में बेरोजगारों को आस थी कि बजट में नौकरियों का प्रावधान सरकार करेगी।
पर्यटन का सरकार बजट में राग अलाप रही है, लेकिन पर्यटन स्थलों में जाने के लिए सरकार अवैध वसूली कर रही है, वहीं धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं को बंद किया जा रहा है। इसका जीता-जगता उदाहरण त्रियुण्ड पर्यटक स्थल में अवैध वसूली और आदि हिमानी चामुंडा की काटे गये लाइट कनेक्शन है।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को मुर्ख बनाना छोड़े और धरातल पर जनता के हित के काम करे। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों को प्रदेश की जनता समझ गई है। ऐसे में आगामी लोक सभा चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना दिखाकर, चारों सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी।