➤ भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कुल्लू में कार्यकर्ताओं संग पौधारोपण किया
➤ सेवा पखवाड़ा-एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित
➤ नरेंद्र मोदी की संगठन दृष्टि और कार्यकर्ताओं के महत्व पर जोर दिया गया
कुल्लू। भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कुल्लू जिले के प्रवास के दौरान मनाली विधानसभा के बूथ संख्या 75 पर आयोजित सेवा पखवाड़ा-एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया और कहा कि यह केवल एक छोटा कदम नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक बड़ा संकल्प है।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित सूद, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर और सुरेश विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने कहा कि संगठन की असली शक्ति कार्यकर्ता ही होते हैं। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी हमेशा से मानते रहे हैं कि संगठन केवल ढांचा नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की क्षमता, अनुशासन और समर्पण ही संगठन की नींव हैं।
कर्ण नंदा ने कहा कि मोदी की संगठन यात्रा 1970 के दशक से शुरू हुई थी। आपातकाल के बाद 1977 में वे विभाग प्रचारक के रूप में उभरे और संगठन निर्माण को अपनी कार्यशैली का मुख्य आधार बनाया। 1980 के दशक में जब गुजरात में संगठन बेहद सीमित था, मोदी की दृष्टि हर गांव में शाखा स्थापित करने की थी। वे हर शाखा की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपते और समय-समय पर उनकी प्रगति की समीक्षा करते थे।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 1985 में संघ के 60 वर्ष पूरे होने पर कर्णावती (अहमदाबाद) में विशाल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 5000 कार्यकर्ता शामिल हुए। यह शिविर नरेंद्र मोदी की संगठन क्षमता और युवाओं को जोड़ने की कला का प्रमाण था।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पौधारोपण न केवल प्रकृति को बचाने की दिशा में कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित जीवन देने का भी वादा है।



