Follow Us:

दृष्टिहीन संघ का सचिवालय के बाहर चक्का जाम, मांगें पूरी न होने तक प्रदर्शन चेताया

|

Blind Union protest in Shimla: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने शिमला के छोटा शिमला स्थित सचिवालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया। संघ पिछले 362 दिनों से बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहा है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उन्होंने चक्का जाम करने का फैसला लिया। सचिवालय के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की का माहौल बन गया, जब पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने की कोशिश की।

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब तक उनसे मुलाकात नहीं की, जिससे संघ के सदस्यों में रोष है। उन्होंने कहा कि वह आज पूरी तैयारी के साथ आए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे सचिवालय के बाहर से नहीं हटेंगे। उन्हें सरकार से लिखित आश्वासन चाहिए।

राजेश ठाकुर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को धमकाने और उनके एक सदस्य को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। संघ के प्रदर्शन को देखते हुए शिमला में यातायात बाधित हो गया, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।