Follow Us:

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, स्व. प्रो.अजीत अग्निहोत्री को दी श्रद्धांजलि

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में स्व. प्रो.अजीत अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए…

जसबीर कुमार |

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में स्व. प्रो.अजीत अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने यह बात कही. कि प्रो. अजीत अग्निहोत्री की मृत्यु रक्त की कमी की बीमारी से जूझते हुए हुई. उनकी स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर उनके प्रति श्रद्धांजलि है.

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए प्रदेश सरकार से हरसंभव सहायता दिलाने के लिए वो प्रयासरत रहेंगे. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने महाविद्यालय परिसर में एनसीसी, एनएसएस व रोवर रेंजर के संयुक्त पौधारोपण अभियान का पौधारोपण कर शुभारंभ किया. हमीरपुर कॅालेज में प्राचार्य डा. अंजू बत्ता सहगल ने विधायक नरेंद्र ठाकुर का स्वागत करते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर प्रो.अग्निहोत्री के परिजनों द्वारा एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।. इस शिविर में छात्र और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग रक्तदान कर रहे हैं.
महाविद्यालय की ओर से विधायक नरेंद्र ठाकुर को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, स्व.अग्निहोत्री के परिजन रवि शर्मा, पुत्र अंशुल अग्निहोत्री, बेटी आकृति शर्मा, उप प्राचार्य डा. एमएस मिश्रा, डा. कुसुम शर्मा, प्रो. विजय कौंडल, प्रो. नीलम गुलेरिया, ज्योत्सना, डा. उत्तम शर्मा, प्रो. एनडी खन्ना, प्रो. वीरेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक चंद्र सुमन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.