Follow Us:

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन, राज्यपाल ने किया शुभारंभ

पी. चंद, शिमला |

विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर शिमला रेडक्रॉस भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया। इस दौरान रेड क्रॉस हिमाचल की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर भी मौजूद रही। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में रेड क्रॉस अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है। जरूरतमंदों को राशन इत्यादि पहुंचाया जा रहा है और आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है जो कि एक सराहनीय कदम है।

वंही, रेड क्रॉस हिमाचल की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि रेड क्रॉस की स्थापना जी मानवता की सेवा के लिए की गई थी और रेड क्रॉस इसी दायित्व को कोरोना महामारी में भी निभा रहा है। रेड क्रॉस के वोलेंटियर लोगों को मुफ्त में मास्क और सेनेटाइजर बांट रहा है और आज रक्तदान के माध्यम से भी जरुरतमंदो के लिए खून एकत्र किया जा रहा है। डॉ. साधना ठाकुर ने लोगों से अपने घरों में रहने और सरकार के  द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए दी जानी वाली एहतियात का पालन करने का आग्रह किया है।