Follow Us:

एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही जोगेंद्रनगर की युवती की लाश नग्न अवस्था में भाखड़ा नहर से मिली, आरोपी प्रेमी पुलिस कर्मी पुलिस हिरासत में

  • भाखड़ा नहर से मिली युवती की लाश जोगिंद्रनगर की रहने वाली निशा के रूप में हुई पहचान।
  • प्रेमी पर हत्या का केस दर्ज, आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया।
  • एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही युवती की लाश नग्न अवस्था में नहर से मिली।

चंडीगढ़/मंडी। पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली 22 वर्षीय युवती की लाश की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली निशा के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी, जो कि 33 वर्षीय पुलिसकर्मी है, को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की मसौली पंचायत के सेरू गांव की रहने वाली निशा चंडीगढ़ में पिछले तीन वर्षों से एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी। कुछ दिनों पहले वह अपने घर आई थी और सोमवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। लेकिन, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। मंगलवार को उसकी नग्न अवस्था में डेडबॉडी नंगल नहर से बरामद की गई।

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बुधवार को परिजनों को सूचित किया। पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि नंगल पुलिस ने जोगिंद्रनगर थाना को इस मामले की सूचना दी थी। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।