- दिव्य ज्योतियों के किए दर्शन, मां का जताया आभार
- मुख्य पुजारी व ट्रस्टी मंदिर न्यास ज्वालामुखी कपिल शर्मा ने करवाई पूजा
कांगड़ा: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में अपनी मन्नत पूरी होने पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ मां ज्वाला जी की पवित्र ज्योति के दर्शनों के लिए पहुंचे। यहां मुख्य पुजारी व ट्रस्टी मंदिर न्यास ज्वालामुखी कपिल शर्मा ने मां ज्वाला की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी पूरे भक्तिमय में रंग में नजर आए।
उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद उन पर बना रहे ऐसी कामना करते हैं। उनकी मन्नत पूरी हुई है और वह मां का आभार व्यक्त करने भी पहुंचे हैं। गोविंदा ने कहा कि जो मांगा था मां ने तुरंत ही दे दिया। इसलिए मां का धन्यवाद करने आए हैं। इससे पहले गोविंदा ने मां चिंतपूर्णी के भी दर्शन किए।
मुख्य पुजारी व ट्रस्टी मंदिर न्यास ज्वालामुखी कपिल शर्मा ने कहा कि अभिनेता गोविंदा व उनकी पत्नी सुनीता की पूजा विधिवत रुप से करवाई गई। गोविंदा अक्सर हिमाचल प्रदेश में देवी दर्शनों को आते रहते हैं। इस बार वह अपनी मन्नत पूरी होने पर मां का आभार प्रकट करने आए हैं। मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से भी गोविंदा का मां की तस्वीर व चुनरी देकर सम्मानित किया गया।