हिमाचल

मोदी की बॉलिवुड क्वीन

बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने राजनीतिक गलियारों में भाजपा से अपनी किस्मत आजमाई है और आगे भी आजमाती जा रही हैं.. इनमें से कुछ अभिनेत्रियां तो ऐसी हैं जिनकी किस्मत एक झटके में ही चमक गई, तो कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.. अब भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है.. लेकिन क्या कंगना रनौत मोदी के विजय रथ को छोटी काशी से आगे बढ़ा पाएंगी? ये बड़ा सवाल है..लेकिन कंगना रनौत से पहले भी मोदी की कई बॉलिवुड क्वीन रहीं हैं जो भाजपा विजयी होती आई हैं..और कई ऐसी हैं जो कंगना के साथ इस बार भी भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.. चलिए आपको बताते हैं कि कौन कौन मोदी बॉलिवुड क्वीन हैं जो पहले भी राजीनिति में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं और कौन ऐसी हैं जो इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं.

सबसे पहले बात करते हैं हेमा मालिनी की..जी हां, हेमा मालिनी बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हैं.. हेमा मालिनी साल 2014 से ही मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती आ रही हैं और जीत भी हासिल कर रही हैं.. इस बार हेमा मालिनी को लगातार तीसरी बार मौका दिया गया है.. हेमा मालिनी ने साल 1999 में पंजाब के गुरदासपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट और अभिनेता विनोद खन्ना के लिए लोकसभा चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

मोदी की दूसरी बॉलिवुड क्वीन हैं स्मृति ईरानी.. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी वर्तमान समय में मोदी सरकार में मंत्री हैं.. राजनीति में आने के बाद स्मृति ने अभिनय के क्षेत्र से दूरी बना ली है.. अभिनय से राजनीति तक पहुंचने का सफर स्मृति के लिए बेहद संघर्ष भरा रहा है..वो लगातार अमेठी से मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही हैं. मोदी की तीसरी बॉलिवुड क्वीन हैं किरण खेर.. ‘वीर-जारा’, ‘देवदास’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री किरण खेर भी काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं.. इस समय वे भाजपा की सीट से चंडीगढ़ की सांसद हैं.

अब बात करते हैं लॉकेट चटर्जी की.. बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी को बीजेपी ने हुगली लोकसभा सीट से टिकट दिया है.. लॉकेट चटर्जी इस सीट से बीजेपी की सीटिंग एमपी हैं.. पहले वे पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष के तौर पर भी सेवाएं दे चुकी हैं.. मौजूदा समय में लॉकेट पश्चिम बंगाल में भाजपा की महासचिव हैं. आगे बात करते हैं ईशा कोप्पिकर की.. ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं.. जनवरी 2019 में ईशा कोप्पिकर अचानक उस समय चर्चा में आईं, जब उनके राजनीति में कदम रखने की खबर आई.. ईशा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.. उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की परिवहन विंग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

ये सभी अभिनेत्रियां मोदी की सिय़ासी बॉलिवुड क्वीन हैं.. अब इन क्वीन्स में कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है.. फिलहाल, अब देखना ये होगा कि क्या कंगना रनौत फिल्मी पर्दों के बाद अपना जलवा सियासत में दिखा पाएंगी? देखना ये भी दिलचस्प होगा कि कंगना मोदी की बॉलिवुड क्वीन्स में शामिल हो पाएंगी या नहीं? दोस्तों फिलहाल मुझे दीजिए इजाजत, फिर मिलेंगे एक और स्पेशल रिपोर्ट लेकर..लेकिन कमेंट बॉक्स में आप अपनी राय देना ना भूलिएगा..क्यों कि आपकी राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Kritika

Recent Posts

नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम ‘केएल बिके’: मुख्यमंत्री

नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम 'केएल बिके': मुख्यमंत्री भाजपा को जनता की अदालत…

2 hours ago

21518 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: DC

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 21518 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट पेपर भेजे जाएंगे ताकि…

2 hours ago

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें: CM

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना…

2 hours ago

राज्यपाल ने किया कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भारतीय कला परिषद् द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में…

2 hours ago

लोकसभा, विस उपचुनाव की ईवीएम और वीवीपैट की हुई दूसरी रेंडजमाईजेशन

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र तथा धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी…

3 hours ago

48919 आवेदनों में से अब तक 37362 प्रपत्र स्वीकृत: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां जानकारी दी कि 85 वर्ष से अधिक…

3 hours ago