Follow Us:

पहले मैच की तर्ज पर बेहतरीन खेल दिखाएंगी बांग्लादेश: बोलिंग कोच

|

धर्मशाला की आऊटफील्ड में बांग्लादेश की टीम खेलने को तैयार: रंगना

आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 में धर्मशाला स्टेडियम में पहला मुकाबला जितने के बाद बांग्लादेश टीम के स्पिन बोलिंग कोच रंगना हैरात ने कहा कि धर्मशाला आऊट फील्ड को देखते हुए पहले मैच की तर्ज पर खेलेंगे। उन्होंने कहा कि आईसीसी की ओर से आऊट फील्ड को लेकर चाहे जो भी कमेंट किया गया है, हम पहले मैच की तरह ही खेलेंगे। उन्होंने कहा पिच के एकोर्डिंग ही स्पिनर गेंदबाजों का प्रयोग किया गया। कोच ने कहा कि बांग्लादेश टीम में तेज गेंदबाज की जरूरत होगी, तो टीम प्लान के तहत उन्हें मैदान में उतारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले मैच की तरह ही पॉजिटिव बॉडी लँगबेज के साथ ही खेलेंगे। बोलिंग कोच ने कहा कि वर्ल्ड कप के अन्य मुकाबले भी हम देख रहे हैं, जिसमें अलग-अलग रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं, तो हम भी मैचों के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि स्पिन बोलिंग ने पिछले मैच में बेहतरीन खेल दिखाया है, जिससे पूरी टीम बहुत खुश है। स्पिन बोलिंग कोच रंगना हैरात ने कहा कि आऊट फील्ड को लेकर कहा कि यंहा अधिक बारिश रहती है, जिसके कारण भी ऐसा रहा है। लेकिन हम 100 मैदान में उतरते है, तो इसमें कोई कमी नहीं रहती है।