प्रदेश के जिला कांगड़ा बैजनाथ के रहने वाले ब्रह्म दास ने कुछ दिनों पहले भारत सरकार व प्रदेश सरकार से अपने देश आने की गुहार लगाई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक तंजानिया की कंपनी ब्रह्म दास को भारत नहीं भेज रही थी. उसको बिना वजह के तंजानिया की कंपनी ने फंसा दिया था. पौने 4 महीने से तंजानिया में ब्रह्म दास फंसे थे.
मीडिया में खबरें आने के बाद सरकार हरकत में आई. जिसके बाद तंजानिया से ब्रह्म दास को वापस लाने के लिए कवायद शुरू की थी.
वहीं, अब तंजानिया में फंसे ब्रह्म दास अपने देश पहुंच है. कुछ देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्रह्म दास ने लैंडिंग की है और कल अपने घर कांगड़ा के बैजनाथ पहुंचेंगे.