Breastu Ram returns lost cash: ईमानदार होना इंसान का आभूषण होता है। ईमानदार व्यक्ति के हर कार्य सफल होते हैं। यह कहना है पधर के ब्रेस्तु राम का। ब्रेस्तु राम वेटरनरी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। जिन्होंने बीते रोज मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे में कोटरोपी के पास सड़क पर मिली एक लाख रुपये नगदी को वापस लौटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
यह नगदी कांगड़ा जिला के कच्छयारी निवासी वर्षा देवी की थी। जोअपने उपचार के लिए मांडव अस्पताल मंडी जा रही थी। प्रातः तड़के कोटरोपी के पास शौच दौरान अपना बैग कोटरोपी में सड़क किनारे भूल गई। वर्षा देवी अपने बैग को याद किए बिना मंडी अस्पताल पहुंच गई थी। वेटरनरी विभाग में कार्यरत ब्रेस्तु राम किसी कार्य से जोगेंद्रनगर जा रहे थे। उन्हें यह बैग कोटरोपी के पास मिला। ब्रेस्तु राम ने जोगेंद्रनगर पहुंच कर तहसील पधर से सेवानिवृत् तहसीलदार पीसी कैंडल को इस बारे अवगत करवाया। पीसी कौंडल ने जब यह बैक खोला तो इसमें एक लाख रुपये नगदी भरी मिली। तदोपरांत सेवानिवृत्ति तहसीलदार पीसी कौंडल ने ब्रेस्तु राम को मिले बैग में एक फोन नंबर सहित बैग में पाए गए आधारकार्ड और पर्ची के आधार पर वर्षा देवी से वार्तालाप किया। जिसमे वर्षा देवी ने अपने नाम पते की जानकारी मुहैया करवाई। उसके बाद ब्रेस्तु राम ने पुलिस थाना प्रभारी पधर अशोक कुमार के समक्ष नगदी की मालिक वर्षा देवी को यह राशि लौटाई।
वर्षा देवी ने बताया कि शनिवार को उनका अस्पताल में गायनी का ऑपरेशन था। जिसको लेकर वह नगदी लेकर अस्पताल जा रही थी। लेकिन मंडी पहुंचते ही नगदी से भरा बैग गायब होने से चेहरा लाल पीला हो गया था। जैसे ही खोया बैग मिलने की सूचना मिली तो दिल को शकुन मिला। वर्षा देवी बिना ऑपरेशन करवाए ही पुलिस स्टेशन पधर पहुंची। जहां ब्रेस्तु राम ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष उनका खोया बाग उन्हें एक लाख रुपये नगदी के साथ भेंट किया।
वर्षा देवी ने ब्रेस्तु राम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आज ईश्वर ने वह ताकत दी है जिससे में स्वस्थ होकर आगे की जिंदगी जिऊंगी। वही ब्रेस्तु राम ने कहा कि जीवन में ईमानदारी से बड़ा कोई कदम नहीं है। आज जो पुण्य कार्य करने का भाग्य मिला है उसे गदगद हूं।
उधर पधर क्षेत्र में ब्रेस्तु राम की ईमानदारी के चर्चे खूब चल रहे हैं। पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि ब्रेस्तु राम ने ईमानदारी की मिसाल बनकर जो संदेश दिया है वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।
Positive energy through wallpaper changes: आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी के जीवन…
मेष आज का दिन अनुकूल रहेगा। आमदनी और बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी। काम में…
Road accident in Una : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक…
Ekadashi Royal Bath Renuka Jiकार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ…
Baba Balak Nath Temple: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा…
Traffic changes in Mandi: मंडी शहर में बार-बार किए जा रहे यातायात परिवर्तनों को लेकर…